न्यूज़ टैंक्स | मथुरा
जयसिंहपुरा निवासी रितेश अग्रवाल लूटी हुई इनोवा समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। विगत 24 जुलाई को फरीदाबाद निवासी राघव सर्राफ ने धारा 392 के तहत एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी जांच प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने केशव धाम चौकी इंचार्ज अमित कुमार को सौंपी।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने लूटी हुई इनोवा UP78EE4444 भी बरामद कर ली है ।
एसआई अमित ने आरोपी की तलाश में दिन रात एक कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी रितेश को छटीकरा रोड़ स्थित गोपालगढ़ के निकट से पकड़ लिया। आरोपी ने इक़बाले जुर्म करते हुये पुलिस के समक्ष सारा घटनाक्रम तोते की भांति उगल दिया।
रितेश ने बताया कि वह फ़र्ज़ी आधार कार्ड से गाड़ी बुककर सुदामा गेस्ट हाऊस लेकर आया था। वह दो दिन गाड़ी लेकर भागने की फिराक में था। लेकिन ड्राइवर एक मिनट भी गाड़ी अकेले छोड़ने को तैयार नहीं था।
रितेश गेस्ट हाऊस संचालक मुनेश को बाहर बुलाकर लाया जो गाड़ी की पिछली सीट पर बैठ गया। रितेश आगे बैठा और ड्राइवर साइड की खिड़की खोलकर उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया।