मथुरा में तैनात SDM राजीव उपाध्याय को फार्च्यूनर सवार असलहा धारी बदमाशों ने दी धमकी ।

न्यूज़ टैंक्स | मथुरा

By-Badal Sharma

मथुरा में बदमाशों के हौसले बुलंद है, रात करीब10 बजे डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को 4 कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने धमकी दी, आवास के बाहर सफेद कलर की फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे थे हथियारबंद बदमाश । डिप्टी कलेक्टर के सुरक्षा गार्डों से डिप्टी कलेक्टर के ज्यादा दिन तक न रहने की धमकी दी।

डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया कि रात्रि करीब 10:00 बजे मेरे सरकारी आवास संख्या b13 ऑफीसर्स कॉलोनी के बाहर फॉर्च्यूनर कार सवार पांच बदमाश आए थे 4 बदमाशों के हाथ में राइफल थी वह एक ड्राइवर के हाथ में पिस्टल थी गेट के बाहर तैनात होमगार्ड विपिन बबुरी सिंह से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी आवास में रहता है गेट पर तैनात विपिन होमगार्ड ने बताया कि हां यही रहते हैं तो बदमाशों ने कहा कि अपने डिप्टी कलेक्टर को समझा देना कि मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकानें गिराने ग्रामसभा वह सरकारी संपत्तियों के कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दे नहीं तो उसकी खैर नहीं है अब उसका टाइम पूरा हो गया है, धमकी देकर बदमाश वहां से फरार हो गए।

वहीं डिप्टी कलेक्टर का कहना है कि मुझे मथुरा में 1 साल से ऊपर का समय हो गया है मैंने बहुत सारे भू माफियाओं से जमीन खाली कराई है हो सकता है कोई मेरे काम से नाराज होकर मुझे धमकी दे रहा हो।

SDM ने लगाई सुरक्षा की गुहार

वही डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने पूरे मामले की जानकारी जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रऔर एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को दी, पुलिस ने डिप्टी कलेक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, परंतु सबसे बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि बदमाश बेखौफ होकर ऑफीसर्स कॉलोनी मैं पहुंच जाते हैं, ऑफिसर्स कॉलोनी में खुद जिला अधिकारी और तमाम प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं और चारों तरफ सुरक्षा का घेरा रहता है, फिर भी बदमाश डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के आवास पर पहुंच जाते हैं, और धमकी देकर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं …

Advertisements