आरा मशीन सीज कर जांच में जुटी वन विभाग की टीम

न्यूज़ टैंक्स | महाराजगंज
रिपोर्टर -शिव श्रीवास्तव

फरेन्दा रेंज के अन्तर्गत बृजमनगंज कस्बा के धानी रोड पर स्थित एक आरा मशीन पर रविवार को चोरी की साखू की लकड़ी चीरने की सूचना डीएफओ गोरखपुर अविनाश कुमार को मिला।

उन्होने ने मामले को सज्ञान में लेते हुए। एसडीओ फरेन्दा एसएन मौर्या को कार्यवाई करने का निर्देश दिया। वन विभाग तत्काल हरकत में आने से आरा मशीन पर दो बोटा व कुछ चिरी हुई लकड़ी मौके से बरामद हुई। इसी कस्बे में कुछ दिन पहले अवैध चिरान का मामला सामाने आया था। जो डीएफओ के संज्ञान में रहा उस मामले में एक वनकर्मी का नाम आया था।

अवैध चिरान व लकड़ी पाये जाने से उक्त आरा मशीन को सीज कर दिया गया। डीएफओ अविनाश कुमार ने बताया आरा मशीन सीज कर दिया गया आगे जांच कर कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Advertisements