न्यूज़ टैंक्स | इटावा
इटावा: यूपी में अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं, लेकिन इटावा (Etawah) के एसएसपी आकाश तोमर (IPS Akash Tomar) अपराधियों की कमर तोड़ कर रख दिये हैं। जंहा इटावा में उनके नेतृत्व में पुलिस ने महज़ 36 घण्टे में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर इस बात पर मुहर लगा दी है कि अब अपराधी पुलिस के चुंगल से बचकर कंही नहीं जा सकते हैं।
दरअसल, इटावा के ग्राम लुधियात में कुछ अज्ञात लोगों ने एक युवती को गोली मारकर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते आकाश तोमर ने अधिकारियों को तुरन्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया और खुद घटना पर नज़र बनाये रखी।
पुलिस ने आकाश तोमर के नेतृत्व में महज़ 36 घण्टे के अन्दर दोनों अपराधियों को धर दबोचा। वंही, गोली लगने के बाद घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जंहा उसका इलाज चल रहा है। वहीं, अपराधियों के पास वारदात में इस्तेमाल हुआ तमंचा भी बरामद किया है।