न्यूज़ टैंक्स | महाराजगंज
रिपोर्टर – शिव श्रीवास्तव
नौतनवा नगर में बकरीद का त्यौहार लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस के बीच मनाई जाएगी इस त्यौहार को सकुशल संम्पन्न कराने के लिए आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने अपने आवास पर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की जिसमे नगर में बकरीद के त्यौहार को सकुशल संम्पन्न कराने के लिये विचार विमर्श किया गया,जिसमे सभी धर्मगुरुओं ने एक स्वर में निर्णय लिया कि मुस्लिम समुदाय के सभी लोग सोशल डिस्टेंस व लॉकडाउन का पालन करते हुए बकरीद का त्यौहार मनाएंगे।
इस अवसर पर श्री खान ने मुस्लिम समुदाय के लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि “आज पूरा विश्व समुदाय कोरोना जैसी वैश्विक वायरस की चपेट में है इस वायरस से बचने का मात्र उपाय सजगता,सतर्कता व हमारी जागरूकता है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगो से हमारी अपील है कि बकरीद की नमाज अपने-अपने घर मे पढ़े और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बकरीद के त्यौहार को मनाए और जरूरत पड़ने पर मास्क लगाकर ही अपने घर से बाहर जाये,ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद व सबको बचा सके।
इस अवसर पर मौलाना कलाम,शाहनवाज खान,वसीम खान,शौकत हुसैन, रफत अली, मो0 शावी, मो0 अली,मो0 सलीम,आरिफ खान,साकिर अली,शादाब अन्सारी आदि लोग के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।