न्यूज़ टैंक्स | टेक न्यूज़
HONOR MagicBook 15 में ये सभी खूबियां बनाते हैं इसे ₹45K के अंदर बेस्ट और सबसे इनोवेटिव लैपटॉपयह लैपटॉप पहली सेल में 3000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 39990 रुपये में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।
यह लैपटॉप ₹50K की रेंज में भारत के पहले तीन नए ब्रेकथ्रू इनोवेशन के साथ लॉन्च हुआ है। इसमें आप पहली बार पूरी तरह से सिक्यॉर्ड Pop-up कैमरा, 2-इन -1 फिंगरप्रिंट पावर बटन और 65W टाइप-सी कॉम्पैक्ट ऑल-इन-वन फास्ट चार्जर जैसे बेहतरीन फीचर्स देखेंगे। इसके अलावा लैपटॉप का डिजाइन और डिस्प्ले भी काफी लाजवाब है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये सभी शानदार फीचर्स HONOR MagicBook 15 को ₹50K के अंदर मोस्ट इनोवेटिव लैपटॉप बनाते हैं।