सभी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए सम्पन हुयी बी.एड परीक्षा

न्यूज़ टैंक्स | शाहजहांपुर

रिपोर्टेर-अभिषेक सिंह चौहान

यूपी के शाहजहांपुर में कोरोना काल में बीएड की प्रवेश परीक्षा में 2725 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिले में 6 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी।

शाहजहांपुर में रविवार को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज कराकर सीटिंग प्लान तैयार कर परीक्षार्थियों को बैठाने की दुरुस्त व्यवस्था की गई। सभी केंद्रों पर कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरी का पालन कराने के हिसाब से परीक्षार्थियों का सीटिंग प्लान तैयार किया गया।

जिले में 2725 परीक्षार्थियों के लिए छह केंद्र बनाए गए हैं। बीएड प्रवेश परीक्षा सभी छह केंद्रों पर सुबह नौ बजे से शुरू हुए। पहली पाली नौ बजे 12 बजे तक चली। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दो से पांच बजे तक होगी।परीक्षा के लिए एसएस कॉलेज, जीएफ कॉलेज,आर्य महिला महाविद्यालय, इस्लामिया इंटर कॉलेज में 500-500 तथा ओसीएफ इंटर कॉलेज में 450 और राजकीय इंटर कॉलेजे में 275 अभ्यर्थी आवंटित किए गए हैं।

जिला प्रशासन ने परीक्षा को नकलविहीन और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। साथ ही सभी केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। आपको बतादे कि उक्त जानकारी देते हुए परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ अवनीश मिश्रा ने बताया कि सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है।

 

Advertisements