बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

न्यूज़ टैंक्स | कुशीनगर

कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम नवलछपरा से बारात लेकर रामकोला थाना क्षेत्र में जा रही बोलेरो रविवार की देर शाम को मुख्य पश्चिमी गंडक नहर में पलट गई। इसमें एक बाराती की मौत हो गई, जबकि बच्चों सहित आठ लोगों को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम नवलछपरा निवासी बैतुल्लाह अंसारी के पुत्र रियासत की बारात रविवार की शाम रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर भाट के टोला दहाउर जा रही थी। बरातियों से भरी एक बोलेरो नन्नन छपरा खैरटिया के बीच बडी गण्डक नहर में पलट गई। इससे गाड़ी में बैठे नौ बाराती डूबने लगे।

इसकी सूचना मिलते ही नेबुआ नौरगिया इंसपेक्टर अनुज कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। गोताखोरों और स्थानीय तैराकों की मदद से गाड़ी में फंसे सफायत, मोहम्मद, अशरफ, अहमद, इन्द्रासन समेत आठ लोगों को बाहर निकला। एक बुर्जुग जुमराती (67) की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसे के बाद शादीवाले घर में मातम छा गया है।

Advertisements