न्यूज़ टैंक्स / मथुरा
रिपोर्टर – बादल शर्मा
केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे मथुरा निवासी को-पायलट अखिलेश शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आज पायलट अखिलेश शर्मा का पार्थिव शरीर उनके निवास पहुंचा, जिसके बाद नम आंखों से गमहीन माहौल में पायलट को अंतिम विदाई दी गई ।
थाना गोविंद नगर क्षेत्र में पोतरा कुंड के निकट तुलसीराम शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। तुलसीराम के बेटे अखिलेश शर्मा (32) एयर इंडिया में को-पायलट थे। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड में हुए हादसे में अखिलेश घायल हो गए थे। शुक्रवार की देर रात उनकी मौत हो गई। तुलसीराम ने बताया कि एयर इंडिया से इसकी जानकारी शुक्रवार देर रात परिवार को मिल गई। अखिलेश के भाई लोकेश शव लेने के लिए केरल रवाना हो गए थे । आज सुबह पायलट अखिलेश के पार्थिव शरीर को उनके निवास पोतरा कुंड पर लाया गया । जिसके बाद उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई । पायलट अखिलेश को उनके छोटे भाई राहुल ने मुखाग्नि दी ।
कोरोना संक्रमण के चलते अंतिम संस्कार में अधिक भीड़ देखने को नहीं मिली ,लेकिन हर किसी की जुबान पर पायलट अखिलेश की बहादुरी के चर्चे थे ।
पायलट अखिलेश की शादी दो साल पहले 2018 में धौलपुर की रहने वाली मेघा शर्मा के साथ हुई थी। उनकी पत्नी मेघा गर्भवती हैं और 15-20 दिन के अंदर डिलीवरी होने वाली है। इसके चलते परिजनों ने अखिलेश की मौत की जानकारी काफी समय तक मेघा को नहीं दी थी । केवल यही बताया गया कि विमान हादसे में उनके पति घायल हो गए हैं और उनको यहां लाने के लिए देवर लोकेश रवाना हो गए हैं।
लेकिन मेघा ने जब पति अखलेश के शब को देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई ।पत्नी का रो रो कर बुरा हाल था ,अभी कोख में पल रहे मासूम ने पिता का चेहरा भी नहीं देखा ,कि भगवान ने उसके पिता को छीन लिया । पायलट अखिलेश के परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट गया ।
अखिलेश शर्मा वर्ष 2017 से एयर इंडिया में को-पायलट के रूप में कार्यरत थे। वर्तमान में वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने का काम कर रहे थे। अखिलेश की मौत से परिवार सदमे में हैं। और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । फिर भी बेटे की बहादुरी पर परिवार और मथुरा वासियों को नाज है ।
अखिलेश के परिवार में उनके पिता तुलसीराम शर्मा मां बाला देवी ,और उनके दो छोटे भाई राहुल और लोकेश हैं । उनकी बहन डॉली की शादी हो चुकी है ,भाई की मौत की खबर सुनते ही बहन डोली अपने पति संदीप के साथ अपने पिता के घर पर पहुंच गई । पूरे परिवार का पूरा परिवार बार-बार पायलट अखिलेश को याद कर रहा था ।और उसके साथ बीते हुए पलों को बार बार बता रहा था ।इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना देने वाले लोगों का भी तांता लगा हुआ था ।