पत्नी की हत्या कर आरोपी पति ने खुद थाने पहुंच कर दी जानकारी

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
रिपोर्टर-दीपक कुमार


अमरोहा: यू पी के अमरोहा जनपद के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव  दढ़ियाल में पारिवारिक कलह के चलते जल्लाद पीटीआई ने की पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या की और हत्या करने के बाद आरोपी पति आदमपुर थाने पहुंच कर पुलिस को हत्या की जानकारी दी।

थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव  दढ़ियालका रहने वाला सुनील नशे का आदी है उसका आये दिन उसकी पत्नी से विवाद रहता था , सुनील अपनी पत्नी सुमन पर दुसरो से संबंध रखने का शक भी करता था , और इसीलिए उससे नाराज रहता था पर पति की बात सहने वाली सुमन ने वैवाहिक जीवन में  दो बच्चे हिमांशु 3 वर्ष एवं प्रिंस 4 वर्ष को जन्म दिया लेकिन उसके बावजूद सुनील अपनी पत्नी पर शक करता आ रहा था जबकि पत्नी काफी मेहनती थी एवं खेती किसानी के कार्य भी करती थी ।

इसी शक और नाराजगी के चलते बढ़े पारिवारिक विवाद के बीच आज आरोपी सुनील ने अपनी पत्नी सुमन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी , थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisements