कोरोना जाँच करने गए स्वास्थ्य टीम पर गांव वालों ने हमला कर गाड़ी का शीशा तोडा

न्यूज़ टैंक्स | कुशीनगर

कोरोना योद्धाओं पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए प्रशासन और सरकारें लगातार सख्त फैसले ले रही हैं, लेकिन अभी भी कई जगहों पर हमले हो रहे हैं।
कहीं मेडिकल टीम पर हमला होता है तो कहीं पुलिस पर पथराव। कोरोना काल में कर्मवीर अपनी जान जोखिम में डालकर जनता तक मदद पहुंचा रहे हैं। लेकिन एक के बाद एक हो रहे हमलों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसा ही एक मामला फिर तमकुही विकास खंड के पगरा पडरी गांव में सामने आया है।

मामला तमकुही विकास खंड के पगरा पडरी गांव का है जहां तमकुही सीएचसी के चार सदस्यीय रैपिड एक्शन टीम पर मनबढो ने हमला किया। टीम कोरोना पॉजिटिव मरीज का सैम्पलिंग करने गयी थी स्वास्थ्यकर्मियों ने दौड़ाकर पीटने का भी आरोप लगाया। पटहेरवा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी के निर्देश पर 6 लोगो को हिरासत में ले लिया

एन.टी डेस्क /लखनऊ

    दीपक यादव

Advertisements