न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
हाथी, साइकिल, खाट के भरोसे सियासत तो आपने देखी होगी लेकिन इन दिनों लखनऊ में अधिवक्ताओ की चटाई सियासत बच्चो के अभिभावकों को लेकर देखने को मिल रही है। चटाई सियासत से क्या फीस माफ़ी हो पाएगी।
देश भर में कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन पढ़ाई कराए जा रही है। लेकिन इस महामारी में बहुत से लोगो को अपनी नौकरी भी गावनी पड़ गई है। ऐसे में अभिभावको को स्कूलों की महंगी फीस चुका पाना भरी पड़ रहा है।
इसी को लेकर वकीलों ने मंगलवार को परिवर्तन चौक चैराहे व बापू भवन के सामने दो गुटों में वकीलों ने सरकार और स्कूल संचालकों के विरोध में नारेबाजी कर विरोध जताया। वकीलों ने विधानभवन की ओर बढ़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। जिसके विरोध स्वरूप वकील दोनों ही जगह सड़क पर बैठ गए।
बच्चों के भविष्य को लेकर लगातार प्रयास कर रहे सेंट्रल बार के महामंत्री संजीव पांडे फीस माफी को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से भी मिल चुके हैं। महामंत्री संजीव पांडे के अनुसार जब वहां पर उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा तो उन्होंने अधिवक्ताओं से चटाई सियासत पर एकजुट होकर प्रदर्शन करने और मौजूदा सरकार को घेरने का ऐलान किया।
महामंत्री संजीव पांडे और तमाम अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर हमारी मांगे बच्चों की फीस माफ नहीं की जाती तो यह आंदोलन एक बड़े आंदोलन में तब्दील होगा। महामंत्री संजीव पांडे ने कहा बच्चों से किया हुआ वादा मैं पूरा करूंगा जब तक मेरी सांसे हैं। मैं लगातार फीस माफी को लेकर अपने साथियों के साथ अपने पदाधिकारियों के साथ सड़क पर उतरुंगा और सरकार को आईना दिखाने का काम करूंगा।
वहीं लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने कहा कोरोना महामारी के कारण स्कूलो की महंगी फीस जमा करने मे अभिभावकों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे मे हम इसी प्रकार प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक कि फीस माफी नहीं हो जाती।
सेंट्रल बार और लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने और तमाम अधिवक्ताओं ने विधानसभा की के सामने चटाई प्रदर्शन किया जिसमें सेंट्रल बार के अध्यक्ष आदेश सिंह सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री संजीव पांडे, लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू, सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ध्रुव सिंह, लखनऊ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संगीत शुक्ला, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, अधिवक्ता गजेंद्र सिंह, अजय यादव, शुशील शर्मा, एजाज अहमद, ललित मिश्रा, रजी अहमद, मयंक यादव सहित ढेरों संख्या में वकीलो ने फीस माफी को लेकर विधानसभा के सामने अपील की।
परिवर्तन चौक चौराहे पर हो रहे प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदेश सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीने से स्कूल बंद हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। कोरोना प्रकोप के कारण काम काज बिल्कुल ठप हो गया है। आम आदमी को खाने तक का संकट आ गया है। ऐसे समय में अभिभावक स्कूल फीस कैसे बढे। सरकार को स्कूल फीस माफी के लिए आदेश जारी करना चाहिए। जिससे आम आदमी को कुछ सहूलियत मिल सके।