शारदा घाघरा की बीच मझधार में फंसे विधायक जी, हनुमान चालीसा पढ़कर बचाई जान

न्यूज़ टैंक्स | सीतापुर

रिपोर्ट- गौरव शर्मा

सीतापुर जनपद के सेउता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा(BJP) विधायक ज्ञान तिवारी(Gyan Tiwari) आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए पीएसए की मोटर बोट में एसडीएम बिशवा और तहसीलदार सहित लगभग 10 लोग सवार होकर घाघरा और शारदा नदी की विशालकाय बाढ़ के गहरे पानी को पार करते हुए एक गांव में जा रहे थे

इसी दौरान विधायक जी की मोटर बोट घाघरा और शारदा नदी के बीच एक बालू के टीले से जाकर टकरा गई जहां पर पानी कम होने के चलते मोटर बोट फस गई और उसका इंजन बंद हो गया अपने आप को चारों तरफ पानी में फंसा देख विधायक जी सहित मौजूद सभी लोग बेहद घबरा गए आनन-फानन में बिशवा एसडीएम और तहसीलदार ने फोन करके दूसरी नाव का इंतजाम करने की कवायद भी शुरू कर दी थी लेकिन बावजूद विधायक जी इतना घबरा चुके थे

कि उन्होंने मोटर बोट में ही भगवान बजरंगबली को याद करते हुए जोर जोर से हनुमान चालीसा प्रारंभ कर दी विधायक ज्ञान तिवारी रेउसा क्षेत्र के सेवता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक हैं तहसील प्रशासन के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद में आनन-फानन में एक दूसरी मोटर बोट की व्यवस्था करके भेजा गया जिसके बाद फंसे हुए सभी लोगों को दूसरी मोटर बोट में सवार करके नदी पार कराई गई लेकिन डरे हुए विधायक जी जब तक नदी पार करके गांव की जमीन पर नही उतर गए हनुमान चालीसा पढ़ते ही रहे नदी पार करने के बाद ग्रामीणों के पास पहुंचकर विधायक ज्ञान तिवारी ने ग्रामीणों को अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि आज बजरंग बली की हनुमान चालीसा पढ़ते पढ़ते हालत खराब हो गई

जिसके बाद विधायक ज्ञान तिवारी ने खुद सोशल मीडिया पर फेसबुक पर अपने आप और साथियों को बाढ़ के पानी में फंसा हुआ और हनुमान चालीसा पढ़ते हुए एक वीडियो भी फेसबुक पर अपलोड किया है जिसके बाद यह वीडियो अब जमकर वायरल भी हो रहा है विधायक ज्ञान तिवारी का साफ तौर पर कहना है “आज हनुमान जी की कृपा से ही उनकी और उनके साथ नाँव में फंसे हुए सभी लोगों की जान बच पाई है जिसके लिए वह बजरंगबली के सदैव आभारी रहेंगे।”

Advertisements