इस आईएएस के बारे में जानकर आप भी कहेंगे तुसी ग्रेट हो सर

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

                       पीड़ित की समस्या जमीन पर बैठकर सुनी

 

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के कार्य नोएडा और ग्रेटर नोएडा को और भी बेहतर बनाते जा रहे है। कोई भी समस्या हो, हमेसा ही सुहास एलवाई लोगों की समस्या को सुनते और समझते है। सोमवार को सुहास एलवाई ने एक पीड़ित व्यक्ति से मुलाकात की है। व्यक्ति की फरियाद सुनने और समझने के लिए जिलाधकारी सुहास एलवाई भी उसके साथ जमीन पर बैठ गए।

इसे भी पढ़े-बेसिक शिक्षा मंन्त्री डॉo सतीश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण कर परखी गुणवत्ता

बताया जा रहा है कि, एक व्यक्ति सूरजपुर के मुबारकपुर गांव में रहता है। उसके मकान पर एक महिला ने कब्जा कर लिया है। फरियादी का आरोप है कि वह महिला उसको 2018 से परेशान कर रही है। जिसके कारण वो अपने बच्चों के साथ बेघर हो गया है। व्यक्ति से सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मुलाकात की है। और उसकी परेशानी को समझा और सुना ।

सुहास एलवाई पीड़ित की परेशानी को सुनने के लिए उसके साथ जमीन पर ही बैठ गए। जो गौतम बुद्ध नगर में पहली बार हुआ है कि एक जिले का डीएम किसी फरियादी सुनने के लिए उसके साथ जमीन पर बैठ गया। यह फोटो शहर में काफी वायरल हो रहा है। लोग जिलाधिकारी सुहास एलवाई की तारीफ कर रहे है

इसे भी पढ़े-ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव से कि मुलाकात,कही ये बातें

Advertisements