बेसिक शिक्षा मंन्त्री डॉo सतीश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण कर परखी गुणवत्ता

एनटी न्यूज़डेस्क/ लखनऊ


उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी  ने लखनऊ के बीo केo टीo विकास खण्ड के ग्राम नेवादा पहुँचकर गंगा स्वयं सहायता द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के लिए बनाये जा रहे स्कूल ड्रेस के गुणवत्ता की जांच की और मौके पर मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को लगातार देखरेख कर समय से ड्रेस पहुँचवाने के निर्देश दिए।

 

मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी  ने कहा कि योगी सरकार ने कोरोना की महामारी के कारण दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से लौटे प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से स्वयं सहायता समूहों से स्कूल ड्रेस बनवाने का निर्णय लिया है।

यह प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही है या नही इसे देखने के लिए आज बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी  ने औचक निरीक्षण किया।

Advertisements