न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
पीलीभीत: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपनी कानून व्यवस्था को सबसे उत्तम बताते हो, पर सच्चाई यह है कि जनता तो जनता रही लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही योगीराज में दबंगों के निशाने पर चढ़ रहे हैं।दरअसल पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,
जंहा कुछ दबंगों ने सरेआम भाजपा के आईटी विभाग के विधानसभा संयोजक को लाठी-डंडों से पीटा है, शराब के नशे में धुत युवकों ने भाजपा के आईटी संयोजक को पीटा । दरअसल पूरनपुर तहसील क्षेत्र के रहने वाले जगजीवन सिंह अपनी एक प्राइवेट अकैडमी में कोर्स कराने का कार्य करते हैं,
इसके अलावा वह भारतीय जनता पार्टी के आईटी विभाग में पूरनपुर विधानसभा के संयोजक भी हैं। आज वह अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे,तभी कुछ अज्ञात दबंगों ने हमलावर होते हुए लाठी डंडे से भाजपा आईटी विभाग के विधानसभा संयोजक को सरेआम पीटा गया जिससे में घायल हो गए। उधर पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया । साथ ही पुलिस कार्यवाही की बात कहे रही है ।
रिपोर्ट-महेश कौशल