पुलिस उत्पीड़न से नाराज व्यापारियों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

गुरुवार को पुलिस उत्पीड़न से नाराज होकर व्यापारियों ने खड्डा विधयक के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे जिससे आवागमन बाधित होने लगा, विरोध प्रदर्शन में भरी सख्या लोगो ने सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रहा, मामले की सुचना पाकर मौके पुलिस पहुंची और लोगो से सोसल डिस्टेंसिंग का पालन का अनुरोध किया।

मामला नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार का हैं जहां कुछ व्यापारियों ने खड्डा विधयक जटा शंकर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस उत्पीड़न से आजिज होकर विरोध प्रदर्शन किये, मौके पर पुलिस और विधयक के बिच तीखि बहस होने लगी, मामले की जांच में विधायक ने पुरे प्रकरण में अनभिज्ञता जताया।

Advertisements