मामलू बात को लेकर दो पक्षों में विवाद चली गोलिया, तीन घायल

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

चली गोलिया

कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य इलाके में एक बैलगाड़ी का रास्ता रोके जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों में पहले तो मारपीट हुई उसके बाद ताबड तोड़ गोलियां चलने लगी ..जिसमें तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए।

बता दें एक व्यक्ति अपनी बैलगाड़ी ओमपाल नाम के व्यक्ति के खेत से होकर ले जा रहा था तभी ओमपाल नाम के व्यक्ति ने बैलगाड़ी को रोक लिया जिसकी वजह से दोनों में कहासुनी हो गयी ..मामला इतना बढ़ गया की दोनों लोगों ने फोन कर अपने अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया फिर दोनों पक्षों में ओमपाल नाम के व्यक्ति ने अपनी रिबॉलवर से फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमें दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गोली लग गयी। जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर हालत में पटियाली सी एच सी से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया, वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है,वहीं बताया जा रहा है ओमपाल नाम का व्यक्ति पुलिस में होमगार्ड के पद पर है

Advertisements