सोलर सिटी योजना से मथुरा होगा रोशन

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

मथुरा रूफटॉप सोलर ग्रिड योजना के अंतर्गत मथुरा सहित यूपी में 5 जिलों को चिन्हित किया गया है जिसमें मथुरा ,अयोध्या, प्रयागराज ,गोरखपुर, बनारस हैं इस योजना के तहत नेडा विभाग 3 किलो वाट से लेकर 10 किलो वाट तक के सोलर ग्रिड सिस्टम उपभोक्ताओं की छत पर लगाएगा जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जाएगी …

इसमें इस योजना में भारत सरकार की तरफ से प्रति किलो वाट 15000 रुपए और राज्य सरकार की तरफ से 30,000 रुपए 3 किलो वाट के सोलर पैनल सिस्टम उपभोक्ता लगवाता है तो उसे कुल 75000 की सब्सिडी दी जाएगी वहीं 3 किलो वाट से ऊपर 10 किलो वाट तक राज्य सरकार द्वारा 30,000 कुल और केंद्र सरकार द्वारा प्रति किलो वाट 7500 की सब्सिडी दी जाएगी योजना का प्रमुख उद्देश्य उपभोक्ता को बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है

साथ ही सौर ऊर्जा पर जोर देना भी है नेडा के अधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग से पंजीकृत बेंडर से सोलर सिस्टम खरीदने पर ही उपभोक्ता को छूट का लाभ या सब्सिडी मिलेगी उपभोक्ता सीधे विभाग में आकर या पंजीकृत बेंडर या विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं नेडा विभाग को मथुरा में 244 मेगा वाट का सोलर सिस्टम उपभोक्ताओं के यहां लगाने का टारगेट मिला है

एसके वर्मा परियोजना अधिकारी यूपी नेडा मथुरा

1 किलो वाट के सोलर सिस्टम से 5 यूनिट बिजली दिन भर में प्राप्त होगी जिसको उपभोक्ता यूज कर सकते हैं और अपने बिजली के बिलों में काफी कमी ला सकते हैं अगर उपभोक्ता द्वारा कम यूनिट बिजली का खर्च किया जाता है और उसकी यूनिटें बचती हैं तो बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता को उन यूनिट के लिए पैसा भी मुहैया कराया जाएगा।

रिपोर्ट- बादल शर्मा

Advertisements