मथुरा में अपराधी बेलगाम, वृद्ध से चार (4) लाख 15 हजार रुपये लूटा

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

मथुरा : शहर कोतवाली इलाके के बागबहादुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसे निकाल कर जा रहे वृद्धि के साथ बाइक सवार 2 बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दे डाला, वृद्ध बैंक से 4 लाख 15 हजार रुपए निकालकर पैदल अपने घर जा रहा था, बदमाश पैसों से भरा बैग लूट कर मौके से फरार हो गए, पीड़ित वृद्ध ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच और फरार बदमाशों की तलाश में जुटी,

 

आपको बता दे कि शहर के धौली प्याऊ निवासी 60 वर्षीय रमेश चंद्र मीना बागबहादुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से रुपये निकालने गए थे, पीड़ित ने बैंक से 4 लाख 15 हजार रुपये निकालने के बाद एक थैले में रुपये लेकर पैदल घर जा रहे थे, बैंक से निकलते ही बदमाशों ने थैला छीन लिया, एक बदमाश बाइक पर सवार था, जबकि दूसरे से उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी खंगाले, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पूरे जिले में हाई अलर्ट कर वाहनों की चेकिंग शुरू करा दी, एसएसपी ने बताया कि बैंक से बाहर निकलते ही रुपयों का थैला लूट लिया गया है। माना जा रहा है कि लुटेरे बैंक के अंदर रमेश चंद्र मीना की रेकी कर रहे थे, फिर बाहर निकलते ही वारदात को अंजाम दिया है, पूरे जिले में वाहनों की चेकिंग कराकर बदमाशों की तलाश की जा रही है,

रिपोर्ट- बादल शर्मा

Advertisements