न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
बहराइच जिले में कोरोना से सिपाही की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक की पहल से उनके परिजनों को पुलिस कर्मियों ने अपनी एक दिन की तनख्वाह देकर 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है।
सिपाही की कोविड-19 से हुई थी मौत
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि पयागपुर थाने में तैनात सिपाही अनिरुद्ध प्रसाद की कोविड-19 से हुई मौत के बाद परिवार वालों को बहराइच जनपद में तैनात सभी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन देकर आर्थिक मदद की है।
उन्होंने बताया कि कुल 25 लाख 54 हजार 188 रुपये एकत्र हुए हैं। मृतक की पत्नी व बच्चों के नाम से 8-8 लाख रूपए की बैंक एफडी कराई गयी है और शेष एक लाख 44 हजार 188 रुपये पत्नी के खाते में डाले गए हैं। शेष 10 हजार रुपए तात्कालिक सहायता के तौर पर दी गई है।
सिपाही अनिरुद्ध प्रसाद गोरखपुर जिले के रहने वाले थे. बहराइच के पयागपुर थाने में सिपाही (पैरोकार) के पद पर तैनात थे। अनिरुद्ध प्रसाद की 20 अगस्त 2020 को कोविड-19 से मौत हो गई थी।