न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट Narendramodi.in अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर बिटक्वॉइन की मांग रखी। हालांकि अकाउंट हैक होने के कुछ देर बाद ही इस ट्विट को हटा दिया गया। इस ट्विटर अकाउंट को हैक करने वाले हैकर्स की कुछ डिटेल भी सामने आ गई।
हैकर जॉन विक ने खुद की पहचान ‘जॉन विक’ के रूप में बताते हुए ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ को बताया कि उन्होंने पीएम का अकाउंट यह बताने के लिए हैक किया कि एक दूसरे मामले में उनका नाम गलत घसीटा जा रहा है। पीएम के ट्विटर हैंडल से भी उन्होंने यह बात कही कि पेटीएम मॉल को उन्होंने हैक नहीं किया है।
एक ट्विट में दिए गए ईमेल आईडी पर पूछे गए सवाल के जवाब में हैकर द्वारा बताया गया, ”इस अकाउंट को हैक करने के पीछे और कोई मंशा नहीं थी। हाल ही में एक फेक न्यूज में हमारा नाम लेते हुए कहा गया कि हमने PayTM mall को हैक किया था। हमने देश में सभी न्यूज पब्लिशर्स को मेल भेजा, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। इसलिए हमने कुछ पोस्ट करने का फैसला किया।”
ट्विटर से स्क्रीन शॉट्स से पता चलता है कि ‘narendramodi_tweets_apps’ के जरिए ट्वीट किए गए थे। बताया गया है कि वेबसाइट narendramodi.in को ब्रेक किया गया है ट्विटर अकाउंट को नहीं। हैकर ने कहा, ”उन्हें सुरक्षा बढ़ानी होगी और हम जैसे लोगों में निवेश करना होगा।”
पीएम मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड अकाउंट है, जिसपर 25 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। इस हैकर्स ग्रुप जॉन बिक को लेकर हाल ही में खबर आई थी, जिसमें इन पर पेटीएम मॉल के डेटा चोरी करने का आरोप लगा था। डेटा के बदले फिरौती मांगने का आरोप लगा था। हैकर्स ने पीएम मोदी के अकाउंट को हैक कर इस बात को भी लिखा कि उन्होंने पेटीएम मॉल अकाउंट को हैक नहीं किया।
30 अगस्त को साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Cyble ने रिपोर्ट दी थी कि जॉन विक नाम के हैकिंग ग्रुप ने पेटीएम मॉल के पूरे डेटाबेस को एक्सेस कर लिया था। पेटीएम ने बाद में एक बयान जारी कर कहा कि मामले की जांच की जा रही है और भरोसा दिया कि यूजर डेटा सुरक्षित है।