न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
लखनऊ। राजधानी के विभूतिखंड इलाके में स्थित चंदन हॉस्पिटल के कर्ता-धर्ताओं के खिलाफ बाराबंकी में तैनात न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पत्नी के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोपों में एफआईआर दर्ज करवाई है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक रमेश पांडेय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने चंदन हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव, हॉस्पिटल के प्रबंधक, ईलाज करने वाले डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गत नौ फरवरी 2020 को बाराबंकी में तैनात विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना की पत्नी विभा अस्थाना को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसके बाद गत 16 फरवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
हालांकि तब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद करीब तीन दिन पहले कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि डॉक्टरों और कर्मचारियों की घोर लापरवाही से विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अखिलेश कुमार अस्थाना की पत्नी विभा अस्थाना की मौत हुई है।फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जितने डॉक्टरों ने इलाज किया है उन सबसे जल्द ही पूछताछ की जाएगी। बताते चलें कि चंदन हॉस्पिटल में लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले आएं हैं, लेकिन ऊंचे रसूख के चलते हर बार हॉस्पिटल बच जाता था।