शिक्षक दिवस पर ए. के. टी. यू के कुलपति प्रो विनय पाठक को किया गया सम्मानित

न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ

भारत के इतिहास में 5 सितंबर की तारीख का खासा महत्व है. यह देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है. उन्हीं के सम्मान में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्में डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक और एक आस्थावान हिन्दू विचारक के तौर पर जाना जाता है. पूरे देश को अपनी विद्वता से अभिभूत करने वाले डॉ. राधाकृष्णन को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया था.

वही आज शिक्षक दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र आंचलिक प्रबंधक बृृजेश शर्मा व शाखा प्रबंधक कुर्सी रोड जानकीपुरम विस्तार प्रियंका सिंह के द्वारा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति विनय पाठक को शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा बैंक की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रोफेसर विनय पाठक ने बैंक के साथ ए के टी यू के संबंधों को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं दी।