न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
बलरामपुर। उतरौला के पूर्व विद्यायक व सपा नेता आरिफ अनवर हाशमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि, पूर्व विद्यायक ने धोखाधड़ी व कूट रचना करके सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर उन पर स्कूल व पेट्रोल पंप का निर्माण करवाया। सीओ उतरौला राधारमण सिंह व सीओ सिटी मनोज यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ विधायक को गिरफ्तार किया गया।बताते चलें कि, सरायखास निवासी अनिल श्रीवास्तव ने एसपी देवरंजन वर्मा से विधायक की शिकायत की थी जिस पर एसपी ने आरिफ अनवर हाशमी सहित 14 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश सादुल्लाहनगर पुलिस को दिया था। अनिल श्रीवास्तव ने शिकायत की थी कि, वर्ष 1983 में चकबंदी अधिकारी का फर्जी आदेश बनवाकर नवीन परती सहित खलिहान व तालाब आदि की जमीन अपने व परिजनों के नाम दर्ज करवा ली, वहीं इन जमीनों पर विद्यालय व पेट्रोल पम्प का निर्माण विधायक द्वारा करवाया गया है। मामला दर्जहोने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। इसी बीच एसपी ने पूर्व विधायक व उनके भाई के चार लाइसेंसी असलहों को निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
कार्यालय से किया गिरफ्तार
शनिवार को सीओ उतरौला राधारमण सिंह, सीओ सिटी मनोज यादव तथा सादुल्लाहनगर, उतरौला व रेेेहरा थाने की पुलिस फोर्स के साथ पूर्व विधायक को उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मजिस्ट्रेट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट-राहुल पांडेय