न्यूज़ टैंक्स डेस्क | लखनऊ
रिपोर्ट- बादल शर्मा
- चौराहे तिराहे तालाब में हुए तब्दील
- रेलवे अंडरपासो के नीचे बनी तालाब जैसी स्थिति
- नगर निगम ओर जिला प्रशासन की खुली पोल
- राहगीर और स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी
मथुरा : कृष्ण की नगरी में आधा घंटे तक बारिश हुई । जिससे शहर के लगभग सभी तिराहे चौराहे तालाब में तब्दील हो गए। यहां तक के लोगों के घरों में जाने वाली आम गलियां भी इससे अछूती नहीं रही। नगर निगम ने नालों की सफाई समय से नहीं कराई गई। इसी का खामियाजा आज लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
शहर के नया बस स्टैंड ,भूतेश्वर तिराहे, क्वालिटी तिराहे, भैंस बहोर्रा और पुराने बस स्टैंड ,होली गेट ,इलाके में लोगों का आना-जाना तक बंद हो गया है। यहां तक कुछ मार्केट में भी पानी भर गया। मानो पूरा शहर जलमग्न दिखाई दे रहा था ।ऐसा लग रहा था कि शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हो। वीडियो में आप देख कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं। कि तिराहे चौराहे रेलवे अंडर पास और मार्केटो में किस तरह पानी भर गया है। जैसे मानो कि शहर में बाढ़ आ गई हो।