दबंगो ने पूर्व विधायक की पीट-पीट कर की हत्या, अभिषेक मिश्रा ने सरकार के बर्खास्तगी की मांग की

न्यूज़ टैंक्स डेस्क | लखनऊ

लखीमपुर : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में निघासन विधान सभा से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की रविवार को दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। दबंगो ने उनके बेटे को भी बुरी तरह पीटा। बेटे की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इस दौरान बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को दबंगों ने बुरी तरह पीटा। दबंगों की इस पिटाई से पूर्व विधायक की मौत हो गयी जबकि बेटे की हालत नाजुक है।

अभिषेक मिश्रा ने सरकार के बर्खास्तगी की मांग की

वही विधायक की हत्या के मामले पर पूर्व मंन्त्री और सपा प्रवक्ता प्रो अभिषेक मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है। प्रो मिश्रा ने कहा कि, सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है, लोग अपने घरों में सुरक्षित नही हैं, घर मे घुसकर मार दिया जा रहा है। उंन्होने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर डीजीपी क्या कर रहे हैं । उंन्होने सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की।