इलाहाबाद टेन्ट डेकोरेटर्स, कैटरर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाला मार्च, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

एनटी न्यूज़डेस्क/श्रवण शर्मा/लखनऊ

प्रयागराज : प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर इलाहाबाद टेन्ट डेकोरेटर्स, कैटरर्स वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज उत्तर प्रदेश, के व्यापारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन ,जिलाधिकारी के द्वारा दिया। जिसमे वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े टेन्ट डेकोरेटर्स, कैटरर्स, गेस्ट हाउस, बैंक्वेट हॉल ,इवेन्ट्स, लाइट, साउंड,डी जे. बैन्ड फ़्लावर डेकोरेटर्स, फोटोग्राफर, आदि लोगो ने प्रधानमंत्री से व्यापार व व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए पैदल मार्च निकाला।

हम सभी आयोजन कर्ता आपके द्वारा कोविद 19 से सम्बंधित जारी की गई समस्त गाइड लाइन ( SOP) का पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे । आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि हमारे उपरोक्त सुझावों को दृष्टिगत रखते हुए जनहित राष्ट्रहित को पूर्ण करने की कृपा करेंगे। ज्ञापन देने में टेन्ट, कैटेरर्स, गेस्ट हाउस ,लाइट, साउंड, फ्लावर, इवेन्ट्स, ङी जे. आदि व्यापार से जुड़े लोग -: अध्यक्ष- बाल कृष्ण अग्रवाल , उपाध्यक्ष- दिनेश शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, राजू सोनकर , प्रियंक अग्रवाल , अमित अग्रवाल ,अनुज माथुर, कोषाध्यक्ष- प्रदीप केसरवानी, संदीप श्रीवास्तव, व , प्रचार मंत्री:- वी के शर्मा अदि लोग उपस्थित रहे।

निम्नलिखित माँग एवं सुझाव दिए जो इस प्रकार है:-

क्षेत्रफल के हिसाब से शादी समारोह में व्यक्तियो को शामिल होने की इजाजत दी जाय। 36 वर्ग फुट प्रति व्यक्ति के हिसाब से जितनी जगह हो उतने लोगों को शामिल होने दिया जाए।वर्तमान में 100 व्यक्ति के संख्या की अनुमति दी है वो हमारे व्यवसाय के लिए पर्याप्त नही हैं| आगामी शादी समारोह जो 25 नवम्बर से प्रारंभ हो रहे है उसके लिए नई गाइड लाइन क्षेत्रफल के हिसाब से शीघ्र सार्वजनिक की जाए जिससे सभी टेन्ट व्यापारी अगामी नवम्बर की बुकिंग सुचारू रूप से कर सके ।और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इस व्यापार से जुड़े लाखो मजदूरों, कारीगरो, लेबर को भुखमरी के कगार से बचाया सके। और बहुत से व्यापारियों को आत्महत्या करने से रोका जा सके जैसा कि पूर्व में व्यापारियों द्वारा किया जा चुका है।

1 अप्रैल 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक का सभी प्रकार के बैंक ब्याज माफ किया जाए।

बैंक व नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के सभी प्रकार की ऋण की किस्त जमा करने की छूट बढ़ा कर 31 दिसम्बर 2020 तक कि जाए।

बैंकों द्वारा की जा रही सभी प्रकार की वसूली की कार्यवाही पर 6 माह के लिये रोक लगायी जाए।

टेन्ट हाऊस, गेस्ट हाउस, शादी घर आदि का कार्य करने पर .एस. टी. की दर 18 % दर है ,जो वर्तमान परिस्थितियों में बहुत अधिक है ।अतः इसकी दर को 5%कर देनी चाहिए, जैसा कि पूर्व में कैटरर्स एवं व रेस्टोरेन्ट पर लागू किया है।

टेन्ट हाउस, गेस्ट हाउस, फॉर्म हाउस, कैटरर्स इवेन्ट्स को उद्योग का दर्जा दिया जाए जैसा कि पूर्व में नर्सिंग होम व अस्पताल को दिया गया है। साथ ही इनकम टैक्स में 5 साल तक की छूट प्रदान की जाए।

टेन्ट ,गेस्ट हाउस, फार्म हाउस कैटेरर्स को सेवा क्रेडिट कार्ड जारी किये जाये जिस तरह से किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में राशि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन है जिसके कारण रात्रि में विवाह समारोह सम्पन्न नही हो पा रहा है अतः इस संबंध में आप अपने स्तर पर छूट प्रदान करने की कृपा करें। ताकि सभी व्यापारियो का रोजगार सुचारू रूप से चल सके।

टेन्ट हाऊस, गेस्ट हाउस, शादी घर आदि का कार्य करने पर .एस. टी. की दर 18 % दर है ,जो वर्तमान परिस्थितियों में बहुत अधिक है ।अतः इसकी दर को 5%कर देनी चाहिए, जैसा कि पूर्व में कैटरर् एवं व रेस्टोरेन्ट पर लागू किया है।

टेन्ट हाउस, गेस्ट हाउस, फॉर्म हाउस, कैटरर्स इवेन्ट्स को उद्योग का दर्जा दिया जाए जैसा कि पूर्व में नर्सिंग होम व अस्पताल को दिया गया है। साथ ही इनकम टैक्स में 5 साल तक की छूट प्रदान की जाए।

टेन्ट ,गेस्ट हाउस, फार्म हाउस कैटेरर्स को सेवा क्रेडिट कार्ड जारी किये जाये जिस तरह से किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में राशि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन है जिसके कारण रात्रि में विवाह समारोह सम्पन्न नही हो पा रहा है अतः इस संबंध में आप अपने स्तर पर छूट प्रदान करने की कृपा करें। ताकि सभी व्यापारियो का रोजगार सुचारू रूप से चल सके।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में राशि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन है जिसके कारण रात्रि में विवाह समारोह सम्पन्न नही हो पा रहा है अतः इस संबंध में आप अपने स्तर पर छूट प्रदान करने की कृपा करें। ताकि सभी व्यापारियो का रोजगार सुचारू रूप से चल सके।

टेन्ट हाऊस, गेस्ट हाउस, शादी घर आदि का कार्य करने पर .एस. टी. की दर 18 % दर है ,जो वर्तमान परिस्थितियों में बहुत अधिक है ।अतः इसकी दर को 5%कर देनी चाहिए, जैसा कि पूर्व में कैटरर् एवं व रेस्टोरेन्ट पर लागू किया है।

टेन्ट हाउस, गेस्ट हाउस, फॉर्म हाउस, कैटरर्स इवेन्ट्स को उद्योग का दर्जा दिया जाए जैसा कि पूर्व में नर्सिंग होम व अस्पताल को दिया गया है। साथ ही इनकम टैक्स में 5 साल तक की छूट प्रदान की जाए।

टेन्ट ,गेस्ट हाउस, फार्म हाउस कैटेरर्स को सेवा क्रेडिट कार्ड जारी किये जाये जिस तरह से किसान भाइयों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश में राशि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक सम्पूर्ण लॉकडाउन है जिसके कारण रात्रि में विवाह समारोह सम्पन्न नही हो पा रहा है अतः इस संबंध में आप अपने स्तर पर छूट प्रदान करने की कृपा करें। ताकि सभी व्यापारियो का रोजगार सुचारू रूप से चल सके।