न्यूज़ टैंक्स | लखनऊ
लखनऊ : पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए कोरोना संक्रमण के 92,071 नए मामलों के साथ सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 48 लाख पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़ देश में अब तक 48,46,428 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें 986,598 मामले ही अब सक्रिय हैं और 37,80,108 लोग संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना महामारी ने 1136 लोगों की जानें भी ली हैं। इसके साथ ही देश में अब तक इस महामारी के कारण 79,722 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं।
देश में महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 2,80,138 सक्रिय मामले हैं और यहां 29,115 लोगों की जानें गई हैं।
महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश कोरोना महामारी से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है जहां 95,733 सक्रिय मामले हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 4846 लोगों की मौत हुई है।
‘कोरोना की सबसे तेज़ वृद्धि अब भारत में हो रही है’ बीते 24 घंटे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 3,07,930 नए मामले दर्ज किए हैं. कोरोना के नए मामलों में सबसे तेज़ वृद्धि भारत, अमरीका और फिर ब्राज़ील में देखने को मिल रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को भारत में कोरोना के 94,372 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि अमरीका में 45,523 और ब्राज़ील में 43,718 नए मामले सामने आए. वहीं अमरीका और भारत, दोनों देशों में 1,000 से ज़्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में ब्राज़ील में 874 लोग महामारी से मारे गए हैं. स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि बीते 24 घंटे में 5,500 से ज़्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई जिसके बाद दुनिया में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,17,417 हो गई है।
संगठन ने बताया कि दुनिया में अब तक कोरोना संक्रमण के दो करोड़ 80 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें से लगभग आधे मामले अमरीका में दर्ज हुए हैं।