रंगकर्मियों की दुनिया के एक युग का अंत, पंचतत्व में विलीन हुए रंगकर्मी बिपिन टंडन

एनटी न्यूज़डेस्क/प्रयागराज

प्रयागराज रंगकर्मियों की पृष्ठभूमि रही है। ऐसे में एक दुखद खबर ने रंगकर्मियों के दुनिया में शोक के हालात पैदा कर दिए हैं। वयोवृद्ध रंगकर्मी बिपिन टंडन का रविवार को निधन हो गया। वह इन दिनों दिल्ली में अपने बेटे के पास रह रहे थे। उनके निधन पर नाट्य कलाकारों ने शोक जताया।

शहर के रंगमंच की पुरानी पीढ़ी के कलाकार विपिन टंडन के निधन पर वरिष्ठ रंगकर्मी अजामिल ने कहा कि शहर ने रंगमंच और रेडियो के बड़े कलाकार को खो दिया। विपिन टंडन सिविल लाइंस में रहते थे। वह चलचित्र संस्थान में भी कार्यरत रहे। विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान की ओर से बिपिन को सम्मानित किया गया था।

Ajamil Vyas

Advertisements