न्यूज़ टैंक्स / लखनऊ
गरीब परिवारों को हर माह खाद्यान मिले जिसके लिये केन्द्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना की शुरुआत की है। जिससे अंत्योदय और एपीएल कार्ड धारकों को भूखा न सोना पडे। शासन के निर्देश के बाद भी कोटेदार कालाबाजारी तथा घटतौली से बाज नहीं आ रहे हैं,
कोटेदार गरीबों हक पर डालते हैं डाका,शासन से फ्री में बटने आया राशन को कोटेदार ने जिमेदारों की मिली भगत से आये दिन बेच दिया जाता है कोटे का राशन, जिम्मेदारों के संज्ञान में आने के बाद भी नहीं होती है कोई कार्यवाही। बेचे गई कोटे के होता है बंदरबांट।
यह मामला सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज ब्लॉक के ग्राम बसडिलिया में कोटेदार ने मिलेजुली शासन के साथ करते है कोटे का कालाबाजारी।