फोटो बुक फेयर का आयोजन, क्लिक एंड प्रिंट वेबसाइट की शुरूआत

लखनऊ : सभी के पास मोबाइल कैमरा है जिसमें फोटो क्लिक किये जा रहें है, उसके बाद भी फोटो प्रिंटिंग न के बराबर हो गई है इसकी सबसे बड़ी वजह डिजिटल मीडिया का आना। ग्राहक फोटो प्रिंट करवाना चाहता है तो समय आभाव होने के कारण स्टूडियो तक पहुंच नहीं पाता। इन समस्यायों के निराकरण के लिए केके जैन फोटो बुक फेअर डिजिटल कलर लैब का उदघाट्न निजी होटल में हुआ। इसके साथ ही विक्रम गुप्ता ज्वांइट वेंचर ने क्लिक एन प्रिंट वेबसाइट की शुरूआत की।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये सुबिधा

उन्होने बताया कि ऑटोमेटेड (ऑनलाइन प्रिंट शॉप) वेबसाइट शुरू की गई है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसमे ऑटो डिजाइन कर ग्राहक फोटोबुक, कैलेंडर तथा अन्य आकर्षक गिफ्ट आइटम्स खुद, स्टूडियो या फिर ऑनलाइन बनवा सकता है, और घर पर भी मंगा सकते हैं। फोटग्राफर या अन्य इस व्यवसाय से जुड़े लोग भी इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये सुबिधा ले सकते हैं और बिजनेस भी कर सकते है। हमारे पास पहली रूड़की में एचपी इंडिगों५९००मशीन ७कलर प्रिंटिंग मशीन है जो कि फोटो में वैरियेशन रंग में का तालमेल बनाती है। लेदर के कर्लिक काम्बों एलबम और ड्यूअल कवर के साथ लगभग ३० वैरायटी उपलब्ध हैं। कार्यक्रम में फोटोग्राफर सहित कई लोग  शामिल हुए।

Advertisements