न्यूज़ टैंक्स / डेस्क
इस विशेष स्नान में भाई बहन एक साथ हाथ पकड़ कर स्नान करने से मोक्ष प्राप्ति की कामना करते हैयंहा मथुरा के विश्राम घाट पर स्थित स्नान करने देश-विदेेेश से लाखों श्रद्धालु स्नान करने आते है। यमराज जिसके नाम से सभी की रूह कांप उठती है और मौत का डर सताने लगता है ,लेकिन आज ये सभी भाई-बहन उसी यमराज की पूजा करते है, जिसे भैया-दूज भी कहा जाता है,
इस दिन मथुरा के विश्राम घाट पर एक विशेष स्नान होता है, जिसमे लाखों भाई-बहन एक साथ मिलकर यमुना के जल में स्नान करते है और घाट पर ही स्थित यमुना-यमराज मंदिर में पूजा कर मोक्ष-प्राप्ति की कामना करते है,स्नान की मान्यता है कि जब सूर्य पुत्र यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने यहाँ आये तो यमुना जी ने उनका खूब आदर-सत्कार किया और दोनों ने इसी विश्राम घाट पर स्नान किया था इससे प्रसन्न हो यमराज ने अपनी बहन से वरदान माँगने को कहा तो यमुना जी ने वरदान माँगा कि इस दिन इस घाट पर जो भाई-बहन मेरे जल से स्नान करेंगे, उनको यम फ़ांस से मुक्ति मिलेगी और उनके सारे पाप दूर होकर उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी
पूरी दुनिया में यमराज का एक मात्र मंदिर है जो मथुरा के विश्राम घाट पर है और स्नान के बाद सभी भाई-बहन इस मंदिर में यमराज की पूजा कर यम फ़ांस से मुक्त होकर मोक्ष की प्राप्ति करते है, यही वजह है कि मोक्ष प्राप्ति की कामना के साथ यहाँ देश-विदेश से लाखों भाई-बहन आज के दिन स्नान करने आते है।
रिपोर्ट – बादल शर्मा