अब दक्षिण का किला मजबूत करेगी बीजेपी !… नगर निगम चुनाव के नतीजों ने सबको चौंकाया
GHMC Election Result:-
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपना जादू चला दिया है… पिछले चुनाव में जहां बीजेपी ने सिर्फ 4 सीटें जीती थीं, आज वहीं बीजेपी ने 46 सीटें अपने खाते में जोड़ ली हैं… इस जीत के बाद ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि, बीजेपी के लिए यह जीत हैदराबाद का किला जीतने के समान साबित होगी… बीजेपी के इस दमदार प्रदर्शन ने विपक्षी पार्टियों की चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैंउधर, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस के खाते में 56 सीटें गई हैं… जबकि ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 43 सीटों पर कब्जा जमाया… पिछले चुनाव 2016 में TRS ने 99 और AIMIM ने 44 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 2 वार्ड आए थे… इस बार के चुनाव में टीआरएस को बड़ा झटका लगा है…
बीजेपी के लिए बड़े चेहरों का प्रचार
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था…. लेकिन ओवैसी के गढ़ में पैर जमाने के लिए बीजेपी ने पहली बार किसी नगर निगम चुनाव में किसी बड़े चुनाव की तरह सारी ताकत लगा दी… यहां अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ समेत सभी बडे़ नेताओं ने प्रचार किया था… चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी… इसका असर चुनाव परिणाम में साफ दिखा है…
दक्षिण का किला मजबूत करेगी बीजेपी !
हैदराबाद निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है… पिछले चुनाव में महज 4 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने अब तक 46 सीटें जीतीं हैं… जोकि, उसके लिए तेलंगाना में बड़ी उपलब्धि हैं… बता दें कि, हैदराबाद के इलाके में विधानसभा की 24 सीटें आती हैं जबकि 5 लोकसभा सीट हैं… बीजेपी को यहां बड़ी उम्मीद है… 82 लाख की आबादी वाला यह क्षेत्र तेलंगाना में बीजेपी की भविष्य की रणनीति का हिस्सा है… फिलहाल तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में बीजेपी के पास महज 2 सीट है जबकि 17 लोकसभा सीटों में से उसके 4 सांसद हैं…