किसानों को समर्थन में विवादास्पद बयान के लिए युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह की उठी गिरफ्तारी की मांग

न्यूज़ टैंक डेस्क

भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को किसानो के समर्थन में विवादस्पद बयांन के लिए गिरप्तारी की मांग उठी है  बताते चले की योगराज सिंह किसानो के बीच जाकर आपत्तिजनक भाषण दिए जो उनहे मुसीबतो में दाल दिया है कई प्रांतों के किसान दिल्ली सीमा पर विभिन्न स्थानों पर एकत्र हुए हैं।

Yograj Singh Hate speech may create problem for Yuvraj Singhs father amid  farmers protests

किसान नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, केंद्र सरकार से उन्हें वापस लेने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इस किसानों का समर्थन तमाम हस्तियों ने भी किया है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें योगराज सिंह को हिंदूओं पर कमेंट करते हुए सुना जा सकता है। इस भाषण को सोशल मीडिया पर हेट स्पीच कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें उनको निंदनीय, भड़काऊ, अपमानजनक और घृणास्पद भाषा का इस्तेमाल करते देखा गया है। इसके बाद तमाम लोग योगराज को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका बयान निंदनीय है।

Advertisements