भारतबंद के बीच नया बवाल
किसानों के भारतबंद के बीच दिल्ली में एक और बवाल फैला है… और ये बवाल जुड़ा है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से… जी हां, आम आदमी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है… उधर, दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को गलत करार दिया है… बता दें कि केजरीवाल ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आज के भारत बंद का समर्थन किया है…
‘केजरीवाल नजरबंद!’
AAP ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को सिंधु बॉर्डर से आने बाद से ही घर में नजरबंद कर दिया है…’ पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘जब से केजरीवाल सिंधु बॉर्डर से किसानों से मिलकर लौटे हैं तब से उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है… दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर के चारों तरफ बैरीकेड लगा दिया है… गृह मंत्रालय के आदेश के बाद उनको नजरबंद वाली स्थिति में रखा गया है…’
संकेतात्मक चित्र
‘विधायकों को पुलिस ने पीटा’
पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि न किसी को केजरीवाल के घर के अंदर जाने दिया जा रहा है न किसी को बाहर… जिन विधायकों की कल सीएम केजरीवाल के साथ बैठक थी उनकी पुलिस ने पिटाई की है… कार्यकर्ताओं को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है… बीजेपी नेता सीएम के घर के बाहर बैठे हुए हैं…
दिल्ली पुलिस बोल रही झूठ!
एक तरफ जहां, आप दिल्ली पुलिस पर आरोप लगा रही है वहीं, दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को खारिज करते हुए कहा कि यह बिल्कुल गलत है… बतौर दिल्ली के सीएम वह कहीं भी जाने को स्वतंत्र हैं…’