न्यूज़ टैंक्स -डेस्क, लखनऊ
लखनऊ- शनिवार को राष्ट्रीय किसान मंच की उ0 प्र0 इकाई की बैठक प्रदेश कार्यालय 1 प्राइवेट पेपर मिल कालोनी निशात गंज में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं0 शेखर दीक्षित ने की बैठक में गन्ना बाहुल्य 44 जिलो के प्रभारी अध्यक्ष व पदाधिकारी मौलूद रहे जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि गन्ना किसानो को लेकर सरकार का उदासीन रवैया है लम्बे समय बाद सरकार इतनी वेखबर है कि उसे गन्ना मूल्य निर्धारण की भी चिन्ता नही है गन्ने का बकाया लगभग 10000 करोड का है राज्य व केन्द्र की सरकार दिलवाने में असमर्थ है जबकि पिछले तीन सालो में 3500 करोड तत्काल तथा इससे पूर्व भी चीनी मिल मालिको को तोहफे के रूप् में पैसे बाटती आ रही है। अब यह समझना कठिन हो गया कि सरकार किसानो काी नुमाइन्दगी कर रही हे या पूॅजीपतियो की, लगातार सरकार को चेतावनी देने के बाद भी सरकार इस पर कोई ठोस कार्यवाही नही कर रही है। किसानो के पास आन्देालन के शिवा कोई दूसरा विकल्प नही बचा है जल्द ही राष्टीय किसान मंच किसानो की इन समस्याओ को लेकर गन्ना आयुक्त कार्यालय लखनउ का घेराव करेगा और अगर हमारी मागे नही मानी गयी तो लखनउ से दिल्ली गन्ना किसान पैदल मार्च करेगा।
देश के गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर कुल 12,994 करोड़ रुपए बकाया है. राज्यों की बात करें तो गन्ना उत्पादन में सबसे आगे उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का करीब 10,000 करोड़ रुपए का भुगतान चीनी मिल मालिकों पर बकाया है. जबकि देश का सर्वाधिक गन्ना उत्पादन उत्तर प्रदेश में होता है. देश के गन्ने के कुल रकबे का 51 फीसद और उत्पादन का 50 और चीनी उत्पादन का 38 फीसद उत्तर प्रदेश में होता है. भारत में कुल 520 चीनी मिलों से 119 उत्तर प्रदेश में हैं. देश के करीब 48 लाख गन्ना किसानों में से 46 लाख से अधिक किसान चीन मिलों को अपने गन्ने की आपूर्ति करते हैं. यहां का चीनी उद्योग करीब 6.50 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार देता है. उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों का बकाया एक बड़ा मामला है, उन्होने केन्द्र सरकार से मांग की है कि सरकार चीनी मिलो को सीधे लाभ पहुचने के बजाय सीधे किसानो के राहत देने के बारे में शीघ्र निर्णय बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अनिल चौबेय ,राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय दिवेदी ,प्रदेश अध्यक्ष मो0 इस्माइल ,प्रदेश प्रभारी सरदार सुरेंद्र पाल ,प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश पाल प्रदेश महासचिव मोहित मिश्र,बुलडेंखंड प्रभारी आशीष दुबेय ,पूर्वांचल से कविता निषाद , गोपाल जी , रोहित रामवापुरी ,लखनऊ प्रभारी सोनू तिवारी ,श्याम गोस्वामी ,गोपाल माहेश्वरी , प्रदेश सचिव भारतेन्दंु मिश्र सहित 42 जिलो के सभी जिलाध्यक्ष व जनपद पदाधिककारी मौजूद सभी ने संगठन की आगे के रणनीति पर अपने बिचार रखे ।