न्यूज़ टैंक्स/ डेस्क
यूपी में पंचाययत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो शोर पर है, अब दावेदार की नजर आरक्षण सीट पर लगी हुई है,जिसके बाद ही उम्मीदवार अपनी प्रचार तेज करेंगे, बताया जा रहा है कि इस बार आरक्षण नए सिरे से किया जायेगा जो चक्रानुक्रम होगा। पंचायतीराज मंत्री चौधुरी भूपेंद्र सिंह ने बातचीत के दौरान बताया है कि आरक्षण की प्रक्रिया के लिए अभी समय है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 15 मार्च से अप्रैल के पहले सप्ताह के बीच यूपी में त्रि-स्तरीय चुनाव करवा लिए जायेंगे।
ग्राम क्षेत्र व जिला पंचायतों का नए सिरे से होगा आरक्षण पंचायतीराज निदेशालय ने शासन को भेजा फार्मूला एस०सी० ओबीसी की पिछली बार की आरक्षित सीटों में होगा बदलाव शासन ने अगर प्रदान की मंजूरी तो ग्राम व जिला पंचायत सीटो के आरक्षण में होगा बदलाव 1995 में कौन सी ग्राम पंचायत किस वर्ग के लिए आरक्षित थी इसके बाद चक्र के हिसाब से होगा बदलाव 2015 में जो सीट आरक्षित थी वो सीटे इस बार उन्हें रिजर्व नही किया जाएगा जिलाधिकारी ग्राम पंचायत जिला पंचायत का करेगे आरक्षण जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट का आरक्षण शासन स्तर पर होगा।
आरक्षण सीटों का चक्रानुक्रम फार्मूला
एसटी महिला(पहले) एसटी पुरुष/महिला। (बाद)
एससी महिला,(पहले) एससी पुरुष/महिला
अगर फिर भी एक तिहाई महिलाओं का आरक्षण पूरा ना हो तो महिला। इसके बाद अनारक्षित।