टेलीमेडिसिन सेवाओं से मिल रही लोगों को राहत

प्रयागराज- ग्रामीण स्तर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य परामर्श सेवाओं के लिए जनपद के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही हैं । टेलीमेडिसिन सेवाओं के अंतर्गत 13 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा है।

टेलीमेडिसिन सेवा के नोडल व ए.सी.एम.ओ. डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही है। इनमें बाल रोग, सामान्य औषधि, त्वचा रोग, मूत्र रोग, हड्डी रोग, तंत्रिका, ह्रदय रोग, अन्तःस्राव, किडनी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी, गैस्ट्रो एवं कैंसर रोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सी.एच.सी. पर स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधायें सीमित होती हैं। उच्च सेवाओं के लिए व्यक्ति को जिला चिकित्सालय या फिर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जबकि टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध होने से व्यक्ति या मरीज को वहीं उच्च स्वास्थ्य परामर्श मिल जाता है।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेल बनाए गए हैं। जब किसी व्यक्ति को उच्च परामर्श की आवश्यकता होती है तो सी.एच.सी. के चिकित्सक व्यक्ति को टेलीमेडिसिन सेल रेफर कर देते हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी उच्च स्वास्थ्य सेवाएं मिल पा रही हैं। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों पर मरीजों का भार भी कम हो रहा है।

डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सी.एच.सी. पर बने टेलीमेडिसिन सेल में कैमरा, टी.वी. आदि के साथ ही जांच उपकरण भी उपलब्ध हैं। साथ ही एक ट्रेंड स्टाफ नर्स भी रहती है। यहाँ सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक परामर्श सेवाएं दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप, हैदराबाद से सेवाएं ली हुई हैं। जब कोई व्यक्ति रेफर हो कर टेलीमेडिसिन सेल में आता है तो स्टाफ नर्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन अपोलो, हैदराबाद से संपर्क करती है। इसके पश्चात ऑनलाइन ही विशेषज्ञ चिकित्सक सी.एच.सी. में बैठे व्यक्ति से आमने-सामने बात करते हैं। यदि किसी जाँच की आवश्यकता होती है तो चिकित्सक वहां की स्टाफ नर्स को बताते है।

स्टाफ नर्स चिकित्सक के अनुसार सी.एच.सी. में ही व्यक्ति की जाँच कर ऑनलाइन ही चिकित्सक को बताती है। चिकित्सक व्यक्ति को जो भी परामर्श देते हैं उसे स्टाफ नर्स लिख कर मरीज़ को देती है। यदि मरीज़ को उच्च स्तरीय चिकित्सा केन्द्र में भेजने की आवश्यकता होती है चिकित्सक उसे रेफर भी करते हैं। वर्तमान में 13 प्रकार के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से जुड़ी परामर्श सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर (कोटवा), बहरिया, धनुपुर, हंडिया, होलागढ़, जसरा, कौड़िहार, कौंधियारा, कोरांव, मांडा, मेजा, फूलपुर, प्रतापपुर, रामनगर, सैदाबाद और शंकरगढ़ में टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध हैं।

टेलीमेडिसिन सुवुधा का लाभ प्राप्त कर चुकी कौडिहार की रागिनी पटेल ने बताया कि उन्हें प्रसूति से जुड़ी समस्या थी। इसके लिए उन्हें टेलीमेडिसिन सेल की मदद से विशेषज्ञ का परामर्श मिला और उपचार शुरू हुआ। अभीउनकी समस्या पूरी तरह समाप्त हो चुकी है और वह स्वस्थ हैं। अपने बच्चे के लिए टेलीमेडिसिन से परामर्श प्राप्त कर चुकी सुनीता बताती हैं कि सी.एच.सी पर ही उनके बच्चे को बाल रोग विशेषज्ञ ने वीडियो के माध्यम से देखा और परामर्श दिया। इससे बाद उपचार शुरू हुआ और कुछ दिन बाद बच्चा पूरी तरह ठीक हो गया।

अपोलो से जोनल हेड सरोज ठाकुर ने बताया कि प्रयागराज में मार्च 2019 से अब तक 41 हजार से ज्यादा मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा चुकी हैं। इनमें से कोरोना काल में भी 2020 में 25 हजार से अधिक परामर्श सेवाएं दी गई। अब तक 80 प्रतिशत मरीजों का उपचार हो चुका है और 20 प्रतिशत मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर किया गया है।

Advertisements