गणतंत्र दिवस : बाबा नीम करौरी जी की तपोस्थली में आयोजित हुए कई धार्मिक अनुष्ठान, संकट मोचन हनुमान की महिमा अपरंपार

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग स्थित बाबा नीम करौरी जी की तपोस्थली प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में सुंदर कांड के साथ श्रीसत्यनारायण व्रत कथा व हवन आरती कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। मंदिर के पुजारी शास्त्री आशीष पाण्डेय ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के सेवक, कार्य साधक भगवान हनुमान की महिमा अपरंपार है। उनके स्मरण मात्र से ही भूत-प्रेत, पिशाच तथा अनिष्टकारी शक्तियाँ दूर भाग जाती हैं।

महावीर, ज्ञान, वैराग्य, बुद्घि के प्रदाता की साधना के अनेक रूप प्रचलित हैं। अपने भक्त की प्रार्थना सुनकर महावीर तत्काल सभी का कष्ट हर लेते हैं। उन्होंने बताया कि गणतंत्रदिवस के अवसर पर राष्ट्र के समुत्कर्ष एवं मंगल हेतु 26 जनवरी को, विगत कई वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दोपहर दो बजे के पाल समाज द्वारा श्रीसत्यनारायण व्रत कथा, हवन, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्राचीन हनुमान मंदिर में सभी त्योहारों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है।

इस अवसर पर शहर के तमाम प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ राजनेता पत्रकार व समाज सेवी उपस्थित थे।