70.7 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को 44 केंद्रों पर लगा टीका

एनटी न्यूज़डेस्क/प्रयागराज

बृहस्पतिवार को 70.7 फीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को 44 केंद्रों पर टीका लगाकर कोरोना वायरस से बचाने को सुरक्षा कवच दिया गया। टीका लगने बाद किसी प्रतिकूल लक्षण नहीं दिखे। सीएमओ डा. प्रभाकर राय ने बताया कि टीकाकरण से छूटे डॉक्टरों को मापअप राउंड में वैक्सीन लगाई जाएगी।

9800 का था लक्ष्य, 9545 की मिली सूची, 6751 को लगा टीके कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के पांचवें सत्र में चार फरवरी को 9800 स्वास्थ कर्मियों को कोरोना का टीका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कोविन पोर्टल से 9545 लोगों की सूची मिली। दिन भर में कुल 6751 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रथम चरण में कुल 31245 हेल्थ वर्करों को कोरोना टीका लगाए जाने के लिए सूचनाएं कोविन पोर्टल पर थीं। जिसमें करीब 20002 का टीकाकरण किया जा सका है।

दूसरा चरण शुक्रवार को शुरू होगा। इसके लिए 2300 फ्रंट लाइन, वर्करों को सूचना दी गई है। इनके साथ प्रथम चरण हेल्थ वर्करों को के करीब 3500 भी टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉ पभाकर राय के मुताबिक दूसरे चरण के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। पांच फरवरी को जिन केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, उन्हें बिंदुवार जानकारी दी गई है।

Advertisements