एनटी न्यूजडेस्क/प्रयागराज
प्रयागराज, 12 फरवरी 2021: जिले में आज फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। दूसरे चरण मे आज 64 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ।
कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि 12 फरवरी को 5849 लोगों को टीका लगाया गया। लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 64 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। कल टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच सके लाभार्थियों के लिए आज पांच की जगह साढ़े छह बजे तक टीकाकरण चलाया गया।
प्रथम चरण के छूटे हुए लाभार्थियों के लिए 15 फरवरी को चलेगा मॉप अप राउंड प्रथम राउंड के टीकाकरण में छूट गए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण 15 फरवरी को मॉप अप राउंड में किया जायेगा। इसके साथ ही उसी दिन 16 जनवरी को टीके की पहली डोज़ लेने वाले सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।