सांसद लल्लू सिंह ने रेल प्रबंधक से की मुलाकात, रेल सुविधाओ के विस्तार एवं प्रगति कार्यो का लिया जायजा

लखनऊ| सोमवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय में सांसद  लल्लू सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक,  संजय त्रिपाठी से मुलाकात की|  इस दौरान सांसद ने अयोध्या एवं फैजाबाद स्टेशनो पर प्रगतिशील विकास कार्यो एवं परियोजनाओं सहित क्षेत्र की रेल सम्बन्धी अन्य वांछित आवश्यकताओं पर विस्तार से मंत्रणा की|   रेलवे की भावी रणनीति को जाना, साथ ही अपने क्षेत्र की रेल सुविधाओ के विस्तार एवं प्रगति कार्यो का जायजा लिया, एवं समस्त योजनाओ एवं प्रगति कार्यो को यथासमय पूरा करने पर बल दिया | मंडल रेल प्रबंधक ने सांसद द्वारा दिए गए प्रस्तावों के सुझावों को संज्ञान में लेते हुए तत्काल निराकरण एवं निवारण का आश्वासन दिया गया |

 

Advertisements