:मूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविर

कौशाम्बी :जनपद में लगातार मानसिक विकारो की जागरूकता हेतु कार्यक्रम किये जा रहे हैं इसी क्रमबद्ध में राष्ट्रीय जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम कौशाम्बी में डॉ एस.के. झा, एसीएमओ एवं नोडल ऑफिसर, एनसीडी सेल, के नेतृत्व में वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता एवं उपचार हेतु शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया | गावं के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे तथा लक्षित व्यक्ति को लाभ मिलने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन ब्लाक स्तर पर किया गया |

डॉ मनोचिकित्सक परामर्शदाता, डॉ जयनाथ बी.पी ने एक दिवसीय शिविर में आए लोगो को सरकार की योजनाओं के अंतर्गत दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया ब्लाक के लोगों को आसानी से उपचार उपलब्ध हो और मानसिक दिव्यांग लोगों को इसका लाभ मिल सके| उन्होंने शिविर में आए रोगियों के परिवार के सदस्यों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा विभिन्न मानसिक परेशानियों एवं उनके प्रकार के बारे में लोगों को जानकारियां प्रदान की एवं जिला अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि शिविर में 64 लोगों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की साथ ही परामर्श दिया गया l उन्होंने बताया कि मानसिक विकारो के इलाज के लिए मेडिसीन, मनोचिकित्सा पद्धिति (साईको थेरपी, फैमिली थेरपी) द्वारा किया जाता हैं जिसका मुफ्त इलाज जिला अस्पताल में भी किया जाता हैं |

शिविर के मुख्य उद्देश्य आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मानसिक परेशानी से ग्रस्त मरीजों, तीमारदारों एवं नाते रिश्तेदारों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संपूर्ण जानकारी प्रदान कर इलाज के लिए उन्हें प्रशिक्षित एवं प्रेरित किया गया |
शिविर में डॉ सुनील कुमार सिंह, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज, डॉ अभिषेक कुमार चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ नसीम उल्लाह आयुष चिकित्सक ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया |

Advertisements