बलरामपुर : जिले को मिली महिला रिपोर्टिंग चौकी की सौगात, अपराध नियंत्रण में होगी आसानी

एनटी न्यूज डेस्क

जिले के उतरौला (Utraula) तहसील की महिलाओं (women’s) को उनके सामाजिक हितों से जुड़ी तमाम शिकायतों को लेकर जिला मुख्यालय तक की दौड़ ना लगानी पड़े, इसलिए उतरौला कोतवाली परिसर में एक रिपोर्टिंग (Reporting) चौकी का उद्घाटन किया गया है। आपको बता दें कि, इसका उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम किया गया। उसी समय जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उतरौला थाना परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इस रिपोर्टिंग चौकी की शुरुआत की। जो कि महिला थाने के अंतर्गत काम करेगी।

तमाम आपराधिक मामले हो सकेंगे दर्ज

महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रिपोर्टिंग चौकी की विशेष सुविधा उनसे छेड़खानी, जघन्य व सामान्य अपराधों के बढ़ते आंकड़ों को लेकर दी गयी है। महिलाओं को अब उतरौला तहसील से जुड़े पांच थानों से सम्बंधित शिकायतों को लेकर जिला मुख्यालय आने की जरूरत नहीं होगी।

महिलाएं उतरौला में ही इस तरह के अपराधों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगी। यह रिपोर्टिंग चौकी उतरौला थाना परिसर में ही काम करेगी। उतरौला तहसील के अंतर्गत आने रेहरा बाजार, सादुल्लाहनगर, उतरौला, गैड़ास बुज़ुर्ग व श्रीदत्तगंज (गैड़ास बुज़ुर्ग व श्रीदत्तगंज थाने निर्माणाधीन हैं) थाने की महिलाओं को लाभ मिलेगा।

हो रहे तमाम बदलाव

जिले में बढ़ते महिला अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सतर्क नज़र आती है। इसके बावजूद भी तमाम तरह के आपराधिक मामले थानों में आए दिन दर्ज़ किए जा रहे हैं। योगी सरकार मिशन शक्ति के तहत महिलाओं में सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को लेकर आत्मविश्वास भरना चाहती है। इसी कारण से केवल महिलाओं को समर्पित तमाम तरह के प्रशासनिक और न्यायिक फेरबदल किए जा रहे हैं।

Media Sensitization Workshop | Mass Drug Administration- Uttar Pradesh

शुरु हुई महिला रिपोर्टिंग चौकी 

इसी के तहत आज महिला दिवस के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम जिलों में महिला रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील के कोतवाली उतरौला में भी एक महिला रिपोर्टिंग चौकी की शुरुआत की गई। इस औपचारिक शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने की।

नहीं आना पड़ेगा जिला मुख्यालय

पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने इस मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले के उतरौला थाने में महिला रिपोर्टिंग चौकी का शुभारंभ किया गया है अब यहां की महिलाओं को उनसे जुड़े अपराधों में शिकायतों को दर्ज करवाने में काफी सहूलियत मिलेगी उन्हें जो जिला मुख्यालय तक आना पड़ता था वह अब यही से अपनी शिकायतों को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में ला सकेंगे।

अपराध नियंत्रण में होगी आसानी

महिला रिपोर्टिंग चौकी

उन्होंने कहा कि महिला रिपोर्टिंग चौकी में चौकी प्रभारी सहित तमाम पदों कांस्टेबल कर दिया गया है। इससे महिलाओं की यहीं पर न केवल काउंसलिंग की जा सकेगी। बल्कि पारिवारिक हिंसा के मामलों में उन्हें त्वरित सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस तरह से यहां पर अन्य अपराधों से ग्रसित महिलाओं को तो इस सहायता उपलब्ध करवाने में हमें भी आसानी होगी

Advertisements