आधुनिक युग की महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर : सुषमा श्रीवास्तव

प्रयागराज: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मानवाधिकार एसोसिएशन ने रविवार को मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय (काल्विन) के सभागार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि अर्चना त्रिपाठी (वित्त एवं लेखाधिकारी उच्चतर शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज), कॉल्विन हॉस्पिटल की प्रमुख अधीक्षक डॉ० सुषमा श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि डॉ० किरण मलिक सीएमएस तेज बहादुर सप्रू (बेली) हॉस्पिटल, प्रोफसर आभा सिंह सीएमपी डिग्री कॉलेज, डॉ० पुष्पा पाल निर्देशक एमजीएम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मण्डल प्रभारी महेन्द्र नाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ० ईशान्या राज नैदानिक मनोवैज्ञानिक व हसन नकवी अल्पसंख्यक विदेश प्रकोष्ट ने किया। कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग सहित कई अन्य विभागों से करीब 65 महिलाओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सुषमा श्रीवास्तव ने कहा कि पुरूष व महिला एक-दूसरे के पूरक होते हैं। अगर दोनों एक साथ समाज कल्याण का कार्य करेंगे तो उनका सम्मान हमेशा बना रहेगा। आधुनिक युग कि बेटियाँ व महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर हो रही हैं। कोरोना काल के दौरान हर क्षेत्र में जिंहोने अपनी प्रतिभा, कला, ज्ञान, धैर्य व साहस से अपनी नेतृत्व क्षमता के भरोसे हर परिस्थियों में अग्रिम मोर्चे पर खड़ी रहीं। अर्चना त्रिपाठी ने कहा कि हमें परिवार की जिम्मेदारियों के साथ खुद के कर्तव्यों का भी पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। जब हम अपने अधिकारों को जानेंगे व अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तो समाज व परिवार का कल्याण होना निश्चित है।

कार्यक्रम में रितिका सिंह, हर्षिता गुप्ता, अंजली सिंह, मोनिका जयसवाल, एसआई अनीश फातमा, अमित कुशवाहा संतोष सिंह आदित्य त्रिपाठी एस.आई पूनम शुक्ला, प्रिया सिंह, अभिनव केशरवानी सुधीर वर्मा प्रदीप केसरवानी विजय सिंह उत्तर प्रदेश प्रमुख दीपा सिंह प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सिविल लाइन, उपासना पांडे, एकता गोस्वामी, रश्मि सिंह, खुशी चौरसिया, अनीता राज, अर्चना सिंह तोमर राष्ट्रीय महिला सचिव व समाजसेवा गीतांजलि जैन, डॉ० पूनम जयसवाल सहित अन्य महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

Advertisements