रिपोर्ट बादल शर्मा/मथुरा
मथुरा कुंभ पूर्व बैठक वृंदावन में जमुना तट बंसीवट स्थित नरोत्तम नगर पंडाल में शिवरात्रि के पावन पर्व पर 121 सौभाग्यशाली यजमानओ द्वारा सामूहिक 25 फुट ऊंचे विशाल पौने दो लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग पर 121 विद्वान पंडितों ने याज्ञिक रत्नम आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री के पावन सानिध्य में भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री ने यजमान ओ को दूध दही शहद अक्षत रोली चंदन इत्यादि से अभिषेक कराया। इस संदर्भ में आचार्य पंडित विष्णु कांत शास्त्री ने बताया की शिवरात्रि के पावन अवसर पर कुंभ क्षेत्र में श्री नरोत्तम नगर पांडाल में अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन अनवरत चल रहा है इसी क्रम में शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर का जो भक्त रुद्राभिषेक करता है उस भक्तों को वर्ष भर के महा शिवरात्रि के व्रत का फल प्राप्त होता है।
वर्ष में शिवरात्रि त्योहार विशिष्ट प्राकृतिक रूप में मनाया जाता है शिवरात्रि पर भगवान शंकर ने अपने रूप का प्राकट्य इसी दिन धरा पर किया था इसी लिए वर्ष भर के त्योहारों में शिवरात्रि पर्व वशिष्ठ रूप से मनाया जाता है। इस अवसर पर आगरा से पधारे भक्त रसोई रतन राजेश अग्रवाल अखिल भाई आकाश भाई संजीव बंसल नरेंद्र गया जी वाले विपिन अग्रवाल, प्रवीन सराफ, शरद सर्राफ, पंडित कैलाश पाठक, मोहन सोनी, छैल बिहारी, सोनी, हीरे तिवारी, राम लखन, शास्त्री विष्णु स्वामी दीप नारायण शास्त्री, संजय नगर, संजीव बाजपे,ई गोविंद मिश्र, विनीत द्विवेदी, हरिदास, नरेश, प्रदीप पंडित आदि लोग उपस्थित रहे।