योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे वृन्दावन, आश्रम के महंथ ने किया स्वागत

मथुरा। सोमवार को रामदेव बाबा वृन्दावन के एक आश्रम में पहुँचे। इस दौरान आश्रम के महंत ने बाबा रामदेव को स्वागत किया, वही मीडिया से रूबरू होते हुए योग गुरु रामदेव बाबा ने कहा कि आश्रम के महंत का आग्रह था, कि उनका बच्चा गृहस्थ आश्रम में प्रवेश कर रहा है, इसलिए मुझे यहां आना पड़ा, मेरी शुभकामना है कि वह गृहस्थ आश्रम में अपनी दीक्षा पूर्ण करें और सही प्रकार से शास्त्रों का ज्ञान प्राप्त करें। ऋषि मुनियों की तरह ही ज्ञान की प्राप्ति करें लोगों को आगे चलकर धर्म का ज्ञान कराएं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सबाल किया तो योग गुरु रामदेव बाबा ने कहां कि योग ने कोरोलीन और जो जीवन शैली हमने बताई थी, कि अश्वगंधा का काली मिर्च का काढ़ा बनाकर पियो, उससे ही आज भारत के अंदर अमेरिका से भी कम मृत्यु हुई है। हमारे भारत से 3 गुनी आबादी कम वाला देश अमेरिका है। फिर भी वहाँ मृत्यु दर ज्यादा हुई, मेरा यही कहना रहा है कि रोज योगाभ्यास करो, कोरोना की तो बात छोड़ो लोगों को सर्दी बुखार भी नहीं होगा।

पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर सवाल किया तो राजनीति पर बोलने से योग गुरु रामदेव बाबा ने मना कर दिया।

Advertisements