एनटी न्यूज़डेस्क
प्रयागराज : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रभाकर राय व जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ० राहुल सिंह ने जनपद में कोविड-19 महामारी के ऑकड़ों कि समीक्षा कर रिपोर्ट तैयार की है। जिसमें पाया गया कि अब तक जनपद में कुल 11,35,335 लोगों का कोविड-19 टेस्ट किया गया है। इसमें 29394 लोग पॉजीटिव मिले हैं। रिपोर्ट पर नजर डालें तो कुल किये गये टेस्ट के सापेक्ष में पॉजीटिव पाये गए व्यक्तियों का प्रतिशत मात्र 2.58 रहा है। इसके साथ ही पॉजीटिव हुए व्यक्तियों में मृत्यु का प्रतिशत मात्र 1.39 दर्ज किया गया है। जो कि अनुमानित मानक 02 प्रतिशत से भी कम है। सुविधाओं से युक्त सभी प्रकार के एल 1, एल- 2, एल -3 चिकित्सालयों से 7189 व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं होमआईसोलेशन में 21756 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। होमआईसोलेशन में स्वस्थ हुये व्यक्तियों का ग्राफ प्रतिशत 99.90 रहा है। इसके साथ बीते 35 दिनों से जनपद में कोविड-19 संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुयी है।
एक मार्च को कोविड-19 टेस्ट के लिए कुल 48122 सैम्पल लिये गए। इसमें 32922 ऐन्टिजन टेस्ट, 13764 आर०टी०पी०सी0आर० टेस्ट व 1436 टेस्ट किये गये। इसमें केवल 74 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। बीस दिन से जनपद में कोविड-19 पॉजीटिव मरीजों कि संख्या 10 से कम ही रही है। एक मार्च से किये गये कुल टेस्ट के सापेक्ष पॉजीटिव पाये गये व्यक्तियों कि बात करें तो यह प्रतिशत केवल 0.15 रहा है। जो कि वार्षिक प्रतिशत 2.58 से बहुत कम है।
कोविड-19 के पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या जनपद में लगातार कम रहने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संतोष व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होने कोविड-19 कि रोकथाम में लगे सभी कोरोना योद्धाओं कि प्रशंसा की है। जिला सर्विलान्स अधिकारी डॉ० राहुल सिंह ने भी पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या स्थिर होने पर खुशी जाहीर की साथ ही जनपद के नागरिकों से यह अपील भी की है कि ‘सभी नागरिक सतर्कता बरतें एवं मास्क, सेनीटाइजर, दो गज की दूरी एवं बार-बार हाथ धुलने के नियमों का पालन करें।‘