RJ अमान उतरे पाॅलिटिक्स में, जाॅइन की AAP

कौशाम्बी के बाकर रज़ा उर्फ अमान रिज़वी को आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है बता दें कि अमान रिज़वी पिछले ११-१२ सालों से बतौर रेडियो जॉकी काम रहे है और लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं अमान रिज़वी रेडियो जॉकी रहते हुए मनोरंजन जगत से जुड़े राहत इंदौरी, पंकज उधास,निदा फ़ाज़ली, सनी देओल कैलाश खेर हेमा मालिनी, मालिनी अवस्थी, राजू श्रीवास्तव ,विनोद खन्ना,जूही चावला, विद्युत जमवाल, मनोज बाजपेई, प्रीती जिंटा, फराह खान, बोमन इरानी,इरशाद कामिल,गुलाम अली खान,अभिषेक बच्चन,राजपाल यादव,संजय मिश्रा इत्यादि का इंटरव्यू कर चुके हैं और अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर अपने जिला कौशाम्बी की सेवा करना चाहते हैं।अमान रिज़वी आमिर खान के बहोत बड़े फैन हैं और अरविंद केजरीवाल अमान रिज़वी के फेवरेट पॉलिटीशियन हैं।